हरियाणा के रण में एक ही दिन मोदी और राहुल की एंट्री, जमकर चले शब्द 'बाण'

By  Arvind Kumar October 14th 2019 05:16 PM -- Updated: October 14th 2019 05:23 PM

चंडीगढ़। दो बड़े दिग्गज नेता सोमवार को हरियाणा के रण में उतर गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ही दिन हरियाणा के रण में एंट्री की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बल्लभगढ़ तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नूह में जनसभा की। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के बल्लभगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं पांच साल पहले आया था तब विरोधी पूछते थे कि आप वोट कैसे मांगने आये हो ,आपका कैप्टन कौन है? लेकिन आज कैप्टन पूरी बुलंदी के साथ आपके सामने है। एक मजबूत टीम के साथ आपके साथ है। उन्होंने कहा कि विरोधी खुद को जितना समेटने की कोशिश कर रहे हैं, उतने ही बिखरते जा रहे हैं।

Modi 1 हरियाणा के रण में एक ही दिन मोदी और राहुल की एंट्री

वहीं नूह में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप याद कीजिए हमारी सरकार में हरियाणा में अर्थव्यवस्था कितनी बेहतर थी, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता था। आज मोदी के राज में देश में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है । उन्होंने कहा कि अगर अर्थव्यवस्था में तेजी लानी है, तो गरीब, किसान, मजदूर की जेब में पैसा डालना ही पड़ेगा। यूपीए सरकार की मनरेगा ने यही काम किया था। गरीबों की जेब में पैसा जाते ही, उनकी खरीदने की क्षमता बढ़ी, जिसका फायदा अर्थव्यवस्था को हुआ।

Rahul Gandhi 1 हरियाणा के रण में एक ही दिन मोदी और राहुल की एंट्री

यह भी पढ़ें : कालका में इनेलो प्रत्याशी सतेंद्र टोनी के चुनाव प्रचार में जुटे शिअद कार्यकर्ता

पीएम मोदी ने अपने भाषण में बीजेपी की राज्य सरकार की जमकर तारीफ की तो वहीं राहुल गांधी ने सरकार को आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री ने अपने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी बधाई दी और कहा कि इन्होंने हरियाणा की तस्वीर को बदला है। अब युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की व्यवस्था की जाएगी। हरियाणा की सड़कें, रेलवे, परियोजना पर किए जा रहे काम की प्रधानमंत्री ने प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में विकास के लिए मोदी सरकार मेहनत करती रहेगी, इसके लिए दिल्ली में मोदी सरकार का इंजन और हरियाणा में मनोहर लाल का इंजन दोनों डबल इंजन को काम करने के लिए कमल का बटन दबाएं और 21 अक्टूबर को वोट करें।

Rahul Gandhi 4 हरियाणा के रण में एक ही दिन मोदी और राहुल की एंट्री

उधर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर के भाषणों में एक के बाद एक लगातार झूठे वादे सुनाई दे रहे हैं। रोजगार का झूठा वादा, किसानों को सही दाम का झूठा वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हर कोई इस भाजपा सरकार से परेशान है। नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स जैसे फैसलों से सबको बर्बाद कर दिया, उद्योग-धंधे चौपट कर दिए। एक आदमी ऐसा नहीं है, जिसको इससे फायदा हुआ हो। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि नूह क्षेत्र की कुछ आवश्यकताएं हैं- गुरुग्राम से अलवर की रेलवे लाइन, नूह इंजीनियरिंग कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा, कोटला झील का विस्तार और मेवात नहर। उन्होंने आश्वासन दिया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही ये काम हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेंराजकुमार सैनी बोले- भाजपा नेताओं से जूते मारकर जनता पूछेगी ये बात

---PTC NEWS--

Related Post