इस दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

By  Arvind Kumar May 26th 2019 05:40 PM

नई दिल्ली। संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद और राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री नामित करने के बाद अब नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे।

ऐसी अटकलें हैं कि इस बार शपथ ग्रहण में नरेंद्र मोदी पड़ोसी देशों के मुखिया को बुला सकते हैं। हालांकि इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के नाम पर संशय बना हुआ है। क्योंकि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं है। वैसे अभी तक शपथ समारोह को लेकर किसी को औपचारिक निमंत्रण नहीं भेजा गया है, मगर सरकार इस पर विचार कर रही है।

Narendra Modi 1 मोदी के शपथग्रहण में शामिल हो सकते हैं पड़ोसी देशों के मुखिया ?

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद 26 मई को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उस समय सार्क देशों के प्रमुख शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे। खैर देखना होगा कि प्रधानमंत्री कब तक शपथ ग्रहण करते हैं और किन्हें इस समारोह में बुलाते हैं।

यह भी पढ़ें : ममता के इस्तीफे को बीजेपी ने करार दिया नाटक, कहा- गिर जाएगी पश्चिम बंगाल की सरकार

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post