नवीन पटनायक पांचवी बार बने ओडिशा के सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

By  Arvind Kumar May 29th 2019 11:26 AM

नई दिल्ली। नवीन पटनायक ने पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को शपथ ग्रहण की। उनके साथ 21 मंत्रियो ने भी शपथ ली है। राज्यपाल गणेशी लाल ने नवीन पटनाटक को शपथ दिलवाई। इससे पहले ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मंगलवार शाम पटनायक की सिफारिश पर 11 कैबिनेट मंत्री और 9 राज्य मंत्रियों की नियुक्ति की। शपथ लेने से पहले पटनायक ने श्री मंदिर साहिब में प्रार्थना की। [caption id="attachment_301112" align="aligncenter" width="700"]Naveen Odisha शपथ लेने से पहले पटनायक ने श्री मंदिर साहिब में प्रार्थना की।[/caption] आपको बता दें कि ओडिशा में लोकसभा के साथ हुए विधानसभा चुनाव में बीजेडी की भारी जीत हुई है। 146 सदस्यीय विधानसभा में बीजेडी को 112 सीटें मिली हैं। यह भी पढ़ेंलोकसभा में नेता कांग्रेस पद संभालने को तैयार है शशि थरूर

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post