इंटरव्यू के बाद ट्रोल हुए सिद्धू दंपत्ति, मजीठिया बोले: सीएम की कुर्सी ना मिलने पर बिगड़ सकती है सिद्धू की हालत

By  Vinod Kumar February 3rd 2022 02:43 PM

punjab assembly election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नि नवजोत कौर सिद्धू अपने एक मीडिया इंटरव्यू के बाद विपक्षी पार्टियों और लोगों के निशाने पर आ गईं। विपक्षियों ने सिद्धू दंपत्ति पर निशाना साधा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को ट्रोल कर दिया।

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को कोई कुर्सी मिलेगी तभी वो कुछ करेंगे। किस्सा कुर्सी का है, कुर्सी नहीं तो कुछ नहीं। मजीठिया ने कहा कि अभी तक सिद्धू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की उपेक्षा की है और यहां के लिए कोई काम नहीं किया है। सिद्धू अपने हलके की बात नहीं करते। हलके के लोगों से कोई राब्ता नहीं।

मजीठिया ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया तो सिद्धू की हालत बिगड़ सकती है और प्रशासन सतर्क होकर एयर एंबुलेंस को तैयार रखे। नवजोत सिद्धू के पास पंजाब का कोई मॉडल नहीं है। इसका जो भी मॉडल है वह धोखे का मॉडल है।

ट्विटर पर भी ट्रोल हो रहीं नवजोत कौर

इस इंटरव्यू के बाद नवजोत कौर ट्विटर पर भी खासा ट्रोल हो रही हैं। लोगों के ट्वीट में भी सिद्धू का कुर्सी के प्रति प्यार अधिक दिख रहा है।

बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि उनके परिवार के लिए पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 चुनौतीपूर्ण होने वाला है। अगर उन्हें इन चुनाव में सफलता नहीं मिलती है तो वह दोनों दोबारा अपने प्रोफेशन में वापस जा सकते हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि उन्होंने राजनीति में आकर नुकसान ही कमाया है।

सिद्धू मुंबई में शो करते हुए हर घंटे 25 लाख रुपए कमाते थे। वह भी हर माह 5 से 10 लाख रुपए कमा लेती थीं। उनका कोई व्यवसाय पंजाब में नहीं है। घर फिर भी चलाना है। अगर नवजोत सिंह सिद्धू को सफलता नहीं मिलती, तो वह अपने प्रोफेशन में वापस चले जाएंगे। प्रोफेशन को चुनेंगे और दुनिया घूमेंगे।

Related Post