सिद्धू ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना तो यूजर ने दिया ये रियेक्शन

By  Arvind Kumar April 30th 2019 12:19 PM -- Updated: April 30th 2019 12:22 PM

नई दिल्ली। अपने एक ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। सिद्धू ने ट्वीट किया कि एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है। उन्होंने लिखा कि बाद में पछतावे से अच्छा है कि पहले ही रोकथाम और तैयारी करें।

इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर सिद्धू को कोसने वालों की बाड़ आ गई है। एक यूजर ने कहा ''उसी एक गलत वोट के कारण आप जीतते हो। पर अच्छा हुआ आपने ये सिद्ध दिया कि गलत वोट से क्या नुकसान हो सकता है। अब हम आपको वोट नहीं देंगे।"

Sidhu Tweet ट्विटर यूजर ने सिद्धू को इस ट्वीट पर आड़े हाथों लिया है

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान को कर्ज न चुकाने पर नहीं होगी जेल : राहुल गांधी

एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपका एक गलत वोट आदमी को गुलाम भी बना सकता है। ताजा उदाहरण = सिद्धू जी। वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा कि जब ये भाजपा में थे तो इनके कितने बच्चे चाय पकौड़ा बेचते थे ? सावधान ! एक गलत वोट आपको पाकिस्तान का तरफदार और गद्दार बना सकता है..!

यह भी पढ़ें : PM के बयान को लेकर चुनाव आयोग गई TMC, दर्ज करवाई शिकायत

Related Post