पंजाब में सियासी घमासान के बीच राहुल से मिले सिद्धू, सौंपी चिट्ठी

By  Arvind Kumar June 10th 2019 12:28 PM -- Updated: June 10th 2019 12:35 PM

नई दिल्ली। पंजाब में मचे सियासी घमासान के बीच कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को पंजाब के राजनीतिक हालात के बारे में बताया और साथ ही एक चिट्ठी भी राहुल गांधी को सौंपी है।

हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस चिट्ठी में सिद्धू ने क्या लिखा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के दौरान हुई बयानबाजी के बाद सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तल्खियां काफी बढ़ गई है। सिद्धू चुनावों के बाद हुई कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए।

sidhu-navjot पंजाब में सियासी घमासान के बीच राहुल से मिले सिद्धू, सौंपी चिट्ठी

वहीं मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू का मंत्रालय भी बदल दिया है। फेरबदल में सिद्धू को बिजली के अलावा नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। माना जा रहा है कि मंत्रालय बदले जाने से सिद्धू खुश नहीं है और इस बारे में उन्होंने राहुल गांधी को अवगत करवाया है।

यह भी पढ़ें : ममता के पक्ष में शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट, लिखा- इनफ इज इनफ

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post