महाराष्ट्र में NCP के कई MLA लापता, पुलिस में शिकायत दर्ज

By  Arvind Kumar November 24th 2019 09:46 AM -- Updated: November 24th 2019 09:48 AM

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कई विधायक लापता हो गए हैं। उनकी गुमशुदगी को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। शाहपुर के एनसीपी विधायक दौलत दरोडा राजभवन का दौरा करने के बाद कथित रूप से लापता हो गए। पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा ने शनिवार शाम ठाणे के शाहपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई। दारोगा शाहपुर सीट से विधायक हैं। [caption id="attachment_363139" align="aligncenter" width="700"]NCP MLAs (1) महाराष्ट्र में एनसीपी के कई एमएलए लापता, पुलिस में शिकायत दर्ज[/caption] वहीं इसके अलावा एनसीपी का एक अन्य एमएलएल भी लापता है। कलवण विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन पवार लापता हो गए हैं। उनके बेटे ने पंचवटी पुलिस स्टेशन में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है। नितिन पवार सहित 3 विधायकों का फोन अब भी संपर्क से बाहर जा रहा है। यह भी पढ़ें : फडणवीस मुख्यमंत्री तो बन गए मगर असली टैस्ट बाकी ---PTC NEWS---

Related Post