मनोहर कैबिनेट में होगी नए चेहरों की होगी धमक

By  Ajeet Singh November 1st 2019 05:06 PM

चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक पार्टी के गठबंधन की सरकार मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में नई फ़ौज बनाने को तैयार है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के 8 दिग्गज मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा ऐसे में सरकार में नए चेहरों कि लाटरी लगना तय है। इस बार की सरकार में पहली बार के विधायकों कि किस्मत का ताला खुल सकता है । जबकि 6 बार विधायक रहे अनिल विज का मंत्री बनना तय है तो वही जजपा के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को भी हरियाणा सरकार में मंत्री पद मिलने कि सम्भावना है।

Manohar Cabinet मनोहर कैबिनेट में होगी नए चेहरों की होगी धमक

हरियाणा में इस बार सरकार को निर्दलीय विधायकों को भी साथ ले कर चलना पड़ेगा साथ ही एक दो विधायकों को मंत्री पद भी देना पड़ेगा। 2014 कि विधानसभा में अध्यक्ष पद पर रहे कंवरपाल गुर्जर को भी मंत्री बनाया जा सकता है पिछली सरकार में वो मंत्रिपद ली लालसा रखे हुए थे, लेकिन उन्हें स्पीकर पद से संतोष करना पड़ा। वही जाट चेहरों में से किसे मंत्री बनाया जाये क्योंकि सुभाष बराला, कैप्टेन अभिमन्यु व ओमप्रकाश धनखड़ चुनाव हार चुके है ऐसे में महिपाल ढांडा, जेपी दलाल और प्रवीण डागर जीते हैं इनमे से भी एक चेहरे को मंत्री बनाना मज़बूरी होगी क्योंकि यह पार्टी के टिकट पर जीत कर आये हैं।

यह भी पड़ें: दिवाली के 5 दिन बाद भी प्रदूषण का असर, शरीर को 20 सिगरेट के बराबर नुकसान

---PTCNews---

Related Post