निशान सिंह बोले- इनेलो नेताओं का हिल गया है मानसिक संतुलन

By  Arvind Kumar February 7th 2019 09:52 AM -- Updated: February 7th 2019 09:53 AM

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने इनेलो नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। निशान सिंह ने कहा कि जींद उपचुनाव में ढाई प्रतिशत वोटों पर सिमटी इनेलो के नेताओं का मानसिक संतुलन हिल गया है और उन्हें पता नहीं चल रहा कि वे कैसी आधारहीन बातें किए जा रहे हैं। निशान सिंह ने कहा कि आज जब उन्होंने अपनी कार्यकारिणी की बैठक बुला रखी थी, ठीक उसी वक्त उनके विधायक पिरथी नंबरदार ने हिसार में जेजेपी में आस्था जता दी। लगता है इससे लोगों और मीडिया का ध्यान भटकाने के लिए वे ऐसे ओछे आरोपों पर उतर आए। उन्होंने कहा कि अभय सिंह तो मीडिया में कहते थे कि दुष्यंत को हिसार से वही जितवा कर लाए थे तो कहीं वे खुद की किसी सोच को तो नहीं दूसरों पर थोप रहे।

JJP लोगों को मुद्दों से भटकाने की इनेलो की कोशिशों की जेजेपी के लिए कोई अहमियत नहीं : निशान सिंह

निशान सिंह ने आगे कहा कि अगर बौखलाहट में वे यूं ही तुक्के चलाते गए तो लोग उन्हें गंभीरता से लेना ही बंद कर देंगे। पिछले 2 महीनों से लोकदल लगातार ऐसी नकारात्मक बातों को बढ़ावा दे रहा है जिनका ना हरियाणा के विकास से कोई लेना देना ना उनसे हरियाणा की राजनीति में कोई योगदान होने वाला। उन्होंने कहा कि आम लोगों और मीडिया को मुद्दों से भटकाने की इन कोशिशों की जननायक जनता पार्टी के लिए कोई अहमियत नहीं है। ऐसी ताकतों को कुछ जवाब जींद की जनता ने दे दिया, पूरा हिसाब इसी साल के दोनों चुनावों में लोकतांत्रिक तरीके से हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंअभय के इस बयान से और भड़केगा चौटाला परिवार का विवाद ?

Related Post