अंबाला-साहा नेशनल हाइवे का शिलान्यास, 219 करोड़ आएगी लागत

By  Arvind Kumar March 8th 2019 11:36 AM

अंबाला। (तिलक भारद्वाज) हरियाणा के अंबाला में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 219 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अंबाला-साहा नेशनल हाइवे नंबर 444 का शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। [caption id="attachment_266525" align="aligncenter" width="700"]Foundation Stone Of NH नितिन गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया शिलान्यास[/caption] 219 करोड़ की लागत से बनने वाली यह चार मार्गीय सड़क अंबाला छावनी की जनता के अलावा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। [caption id="attachment_266527" align="aligncenter" width="700"]Foundation Stone Of NH 3 इसके बनने से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के लोगों के लाभ मिलेगा[/caption] इस दौरान हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज और अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया भी मौजूद रहे। इस दौरान विज ने जहां सरकार के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का बखान किया वहीं उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक-2 के सबूत मांग रहे विरोधियों पर भी जमकर हमला बोला। यह भी पढ़ेंपर्यावरण संतुलन के लिए वेटलैंड का रखरखाव व जल संरक्षण जरूरी: राव नरबीर सिंह

Related Post