किसी नेता के बेटा-बेटी को नहीं मिलेगी टिकट, राव इंद्रजीत ने नहीं दिया इस्तीफा : अनिल जैन

By  Arvind Kumar September 28th 2019 02:45 PM

रोहतक। बीजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसी नेता के बेटा-बेटी को टिकट नहीं मिलेगी, बशर्ते सांसद या विधायक न हो। राव इंद्रजीत के इस्तीफे की खबर पर अनिल जैन ने कहा कि उन्होंने कोई पेशकश नहीं की, ये सिर्फ मीडिया की खबरें।

BJP Meeting 2 किसी नेता के बेटा-बेटी को नहीं मिलेगी टिकट, राव इंद्रजीत ने नहीं दिया इस्तीफा : अनिल जैन

वहीं जैन ने यह भी बताया कि कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में संभावित है। इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी और बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

BJP Meeting 3 किसी नेता के बेटा-बेटी को नहीं मिलेगी टिकट, राव इंद्रजीत ने नहीं दिया इस्तीफा : अनिल जैन

रोहतक पार्टी कार्यालय में आज हुई बैठक में बीजेपी की आगामी चुनावी गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। अनिल जैन के मुताबिक उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद क्या रणनीति रखी जाए, इसे लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि आज दिनभर बैठकों का दौर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगा अकाली दल, दिल्ली और पंजाब में बना रहेगा गठबंधन

---PTC NEWS---

Related Post