अब क्या किया अनिल विज ने .... देखते हैं।

By  CHOHAN November 10th 2017 10:55 AM -- Updated: June 1st 2018 04:25 PM

अपने बिदांस तौर तरीकों के लिए सुर्खियों में रहने वाले स्वास्थय मंत्री अनिल विज की नज़र वीरवार को ओवर लोडेड ट्रकस पर पड़ गई। इसी वक्त विज ने अपनी गाड़ी रुकवाई और सर्विस लेन में खड़े ट्रक चालको से पूछताछ शुरु कर दी । पता चला कि आर.टी.ए की चैकिंग चल रही है। जिससे बचने के लिए ट्रक साइड में खड़े कर दिए गए है। इस पर गुस्से में आए अनिल विज ने करनाल के उपायुक्त और एस.पी. को मौके पर ही बुला लिया और इन ट्रक चालकों के खिलाफ कड़ी कारवाई के आदेश दे दिए । मंत्री जी के आदेशों  के बाद कर्ण लेन के नजदीक खड़े करीब 33 ट्रकों को इपांउड कर लिया गया । इन पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया।

करनाल के जिला अधिकारियों का कहना था कि औवर लोडिंग की समस्या को लेकर प्रशासन  पहले से ही सजग है और ट्रक मालिको के खिलाफ कारवाई भी हो रही है। इनका कहना था कि अब इस अभियान को और तेज़ किया जाएगा।

इस बीच आर.टी.ए की ओवर लोड ट्रकों के खिलाफ कारवाई दिन भर चली। 73 ट्रको पर 18 लाख रुपया जुर्माना लगाया गया।

Related Post