NSUI हरियाणा ने लॉंच की वेबसाइट, संकल्प छात्र सशक्तिकरण मुहिम का किया आगाज

By  Arvind Kumar January 12th 2021 05:10 PM

चंडीगढ़। एनएसयूआई की हरियाणा इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर नई वेबसाइट लांच कर संकल्प- छात्र सशक्तिकरण मुहिम का आगाज किया गया। मुहिम का शुभारंभ करने पहुँचे एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि एनएसयूआई का प्रत्येक कार्यकर्ता छात्रों की समस्या का हल करवाने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है।

यह भी पढ़ें- गांव के बाद अब शहरों में भी जेजेपी और बीजेपी के नेताओं की एंट्री पर लगा बैन

NSUI Launches Website NSUI हरियाणा ने लॉंच की वेबसाइट, संकल्प छात्र सशक्तिकरण मुहिम का किया आगाज

उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र के साथ डिजिटल माध्यम से जुड़कर उनकी समस्या का हल समयबद्ध तरीके करवाने के मकसद से आज हमारे द्वारा एनएसयूआई हरियाणा की वेबसाइट लांच करने के साथ साथ हमने छात्रों की हर समस्या का हल करवाने का संकल्प लेकर संकल्प-छात्र सशक्तिकरण मुहिम की शुरुआत की है। एनएसयूआई हरियाणा द्वारा इसके लिए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर,पोर्टल,ट्विटर अकाउंट,व्हाट्सअप नम्बर समेत अन्य डिजिटल माध्यम छात्रों के लिए ऑनलाइन डिजिटल पटल पर उपलब्ध करवाए गए हैं।

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि एनएसयूआई हरियाणा के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों व अन्य स्वयंसेवक साथियो के सहयोग से संकल्प,एक मुहिम शुरू करते यह निश्चय व संकल्प लिया गया है कि यदि कोई छात्र किसी समस्या से जूझ रहा है तो वह हमें इस पोर्टल,वेबसाइट आदि के माध्यम से सम्पर्क करें और हम उस छात्र की समस्या को सम्बंधित विभाग व अधिकारी के समक्ष 48 घण्टो के भीतर उठाकर हल करवाने का प्रयास करेंगे।

NSUI Launches Website NSUI हरियाणा ने लॉंच की वेबसाइट, संकल्प छात्र सशक्तिकरण मुहिम का किया आगाज

दिव्यांशु ने कहा कि एनएसयूआई हरियाणा छात्रों और अधिकारियों/विभाग के बीच एक सम्पर्क सूत्र व लिंक बनने का काम करेगी जिससे जहां तो एक तरफ छात्रों की समस्याओ का समाधान होगा व छात्रों को आसानी होगी।एनएसयूआई हरियाणा द्वारा इसके लिए अलग से एक टीम भी गठित कर ली गई है जो इस मुहिम के माध्यम से 24 घण्टे छात्रों की सेवा में उपलब्ध रहेगी।

80 हजार नौकरियां का लेखा जोखा दे सीएम खट्टर

एनएसयूआई हरियाणा के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने सीएम खट्टर द्वारा अब तक 6 साल में 80 हजार नौकरियों को देने वाले ब्यान पर सवाल खड़े करते हुए सीएम खट्टर से नौकरियों का लेखा जोखा मांगा, इसके साथ-साथ उन्होंने पेपर लीक को लेकर भी सरकार पर हमला बोला।

NSUI Launches Website NSUI हरियाणा ने लॉंच की वेबसाइट, संकल्प छात्र सशक्तिकरण मुहिम का किया आगाज

यह भी पढ़ें- हरियाणा में दुर्घटना सहायता योजना बंद, कांग्रेस ने की दोबारा शुरू करने की मांग

किसानों को फ्री कानूनी सहायता उपलब्ध करवाएगी एनएसयूआई

एनएसयूआई हरियाणा के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा द्वारा किसानों को फ्री कानूनी सहायता देने का भी एलान किया गया।उन्होंने कहा कि पिछले समय से खट्टर सरकार द्वारा किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे है जिसे लेकर एनएसयूआई हरियाणा किसानों को फ्री लीगल सर्विस उपलब्ध करवाएगी जिससे किसानो को कोई दिक्कत न हो।

Related Post