Ukraine Russia War: कीव को दोनों तरफ से घेर रही पुतिन की सेना, हमलों से थर्राया यूक्रेन

By  Vinod Kumar March 11th 2022 01:07 PM -- Updated: March 11th 2022 05:36 PM

Ukraine Russia War: रूस-यूक्रेन की बीच जंग शुरू हुए आज 16 दिन हो चुके हैं। जंग में यूक्रेन पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। यूक्रेन से आ रही मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि यहां अब सिर्फ मलबा और कुछ लोग ही बाकी है। अधिंकाश लोग सीमावर्ती देशों में पलायन कर चुके हैं।

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन किसी भी कीमत पर कब्जा करना चाहते है। रूसी सेना अब कीव को 2 तरफ से घेर रही है। साथ ही राजधानी कीव पर टैंक-एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों से हमले तेज हो गए हैं। वहीं, उत्तर में इरपिन और पूर्व में ब्रोवरी पर लगातार रूसी सेना हमले कर रही है। दो तरफा हमलों से यूक्रेन थर्रा गया है।

रूस यूक्रेन पर टैंक, पैराट्रूपर्स, इन्फेंट्री, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से हमला कर रहा है। यूक्रेन की सेना भी रूस को कारारा जवाब देने में लगी है। स्थानीय लोगों ने भी रूसी सेना के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं। यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने ब्रोबरी में रूस को करारा जवाब देते हुए 5 रूसी टैंकों को नष्ट कर दिया है।

Prez Vladimir Putin briefs PM Narendra Modi on negotiations between Russia, Ukraine

एक निजी अमेरिकी कंपनी ने बीते दिन एक सैटेलाइट इमेज जारी की गई हैं। इसमें देखा जा सकता है कि जंग की शुरुआत में राजधानी कीव को रूसी सेना ने करीब 60 किलोमीटर तक के एरिया में घेर कर रखा था, जो कि बीच में बड़े पैमाने पर बिखर गई थी, लेकिन अब फिर से रूसी सेना तैनात हो गई है।

On the 16th day of war Russia encircling kyiv two sides

सैटेलाइट इमेज में एक बड़ा रूसी सैन्य काफिला दिखाया गया है। इसे आखिरी बार एंटोनोव हवाई अड्डे के पास कीव के उत्तर-पश्चिम में देखा गया था। अमेरिका की निजी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजी ने सैटेलाइट इमेज जारी करते हुए कहा कि बख्तरबंद इकाइयां हवाईअड्डे के नजदीक के आसपास के शहरों में घुसपैठ कर रही हैं। साथ ही काफिले के आगे उत्तर में लुब्यंका के पास तोपें फायरिंग पोजीशन में हैं।

Related Post