लोकसभा चुनाव 2019 : बिहार के छपरा में तोड़ी गई ईवीएम, आरोपी गिरफ्तार

By  Arvind Kumar May 6th 2019 12:17 PM -- Updated: May 6th 2019 12:18 PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसक घटना के बाद बिहार के छपरा में ईवीएम तोड़ने की घटना पेश आई है। यहां के पोलिंग बूथ नंबर 131 पर एक व्यक्ति ने ईवीएम तोड़ दी। पुलिस ने ईवीएम तोड़ने के आरोप में रंजीत पासवान नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

EVM ईवीएम तोड़ने की घटना पोलिंग बूथ नंबर 131 की है

वहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। बैरकपुर के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया, उनका कहना है, “मुझ पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया था, जिन्हें बाहर से लाया गया था। वे लोग हमारे मतदाताओं को डरा रहे थे।”

Lok-Sabha-Election लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की कुल 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की कुल 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बार उत्तरप्रदेश की सबसे ज्यादा 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं राजस्थान में 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में 7-7 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसके अलावा बिहार की 5, झारखंड की चार और जम्मू कश्मीर की दो सीटों पर चुनाव हो रहा है।

यह भी पढ़ें : पांचवे चरण का मतदान जारी, 11 बजे तक 25 फीसदी से ज्यादा मतदान

Related Post