पंजाब विधानसभा का बजट सत्र, दूसरे दिन भी जारी रहा हंगामा

By  Arvind Kumar February 13th 2019 05:46 PM -- Updated: February 13th 2019 05:49 PM

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार ही रहा। सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने पटियाला में आंदोलन कर रहे अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। दरअसल अकाली दल आज काम रोको प्रस्ताव लाना चाहता था, लेकिन प्रस्ताव को नामंजूर होने पर अकाली दल के विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।

गौरतलब है कि मंगलवार को पंजाब विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल वीपी बदनौर के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। लेकिन पहले दिन भी अकाली-बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया था। वहीं लोक इंसाफ पार्टी ने भी सदन से वॉकआउट किया था।

यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू, पहले ही दिन बरपा हंगामा

Related Post