हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट होगा तैयार, गुरुग्राम में बोले सीएम

By  Arvind Kumar February 14th 2019 01:58 PM -- Updated: February 14th 2019 02:00 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) हरियाणा के विकास के लिए प्रदेश की मनोहर सरकार ने ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट तैयार करने की योजना बनाई है। जिसको 14 करोड़ की लागत के साथ 3 साल में पूरा कर लिया जायेगा। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस नये प्रोजेक्ट से प्रदेश विकास की नई रफ्तार पकड़ेगा।

इसके अलावा गुरुग्राम से लेकर अलवर और मेवात को जोड़ने के लिए भी रेल लाइन बिछाने पर चर्चा चल रही है जिससे समूचे प्रदेश को फायदा हो सके।

CM Gurugram मुख्यमंत्री गुरुग्राम में हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्परेशन के कार्यक्रम में पहुंचे थे।

दरअसल मुख्यमंत्री गुरुग्राम में हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्परेशन के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में एचआरआईडीसी के स्टेक होल्डर भी पहुंचे थे। हरियाणा में रेल की कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए रखा गये इस कार्यक्रम में नये रेलवे प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई तो वहीं पलवल, सोहना, नूंह, मानेसर के अलावा हरियाणा के दूसरे इलाकों को भी रेल मार्ग से जोड़ने पर विचार किया गया।

यह भी पढ़ेंकैंब्रिज में एमआईटी इंडिया कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे कैप्टन अभिमन्यु

Related Post