हरियाणा के सभी 135 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

By  Arvind Kumar May 29th 2021 10:14 AM

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेश के सभी 135 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाए जाएंगे ताकि ऑक्सीजन की तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। यह बात उन्होंने गुरुग्राम के तीन सरकारी अस्पतालों में चार ऑक्सीजन उत्पादन प्लांटों का वर्चुअली उदघाटन करने के दौरान कही। ये संयंत्र मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से स्थापित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट काल में उद्योगों का सराहनीय योगदान रहा है। कोरोना की पहली लहर में वेंटिलेटर की कमी रही जिसे समय से पूरा कर लिया गया, वहीं दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ा। ऐसे में हरियाणा सरकार ने बहुत ही कम समय में ऑक्सीजन की कमी को दूर किया।

यह भी पढ़ें- हरियाणा ने दिखाई कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए नई राह

यह भी पढ़ें- आसिफ हत्याकांड में संलिप्त दो और आरोपी गिरफ्तार

Manohar Lal Khattar appealed to farmer leaders suspend protest amid covid19 spread

इसके लिए न केवल कई स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए बल्कि दूसरे राज्यों से भी ऑक्सीजन मंगवाई। ऑक्सीजन मंगवाने के लिए एयर लिफ्ट करके भी टैंकर भेजे गए। इसके अलावा जनसहयोग से कंसंट्रेटर भी मंगवाने पड़े।

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है। इसे हरियाणा सरकार चैलेंज के रूप में ले रही है। अस्पतालों में स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट सम्भावित तीसरी लहर में उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि चूंकि विशेषज्ञों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे। इसीलिए सरकार किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरत रही है।

Related Post