हरियाणा में चुनाव लड़ने को लेकर प्रकाश सिंह बादल का बयान, कोर कमेटी करेगी अंतिम फैसला

By  Arvind Kumar September 14th 2019 02:42 PM

बठिंडा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही वक्त बचा है। अब किसी भी वक्त प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल सियासी मैदान में डट गए हैं। लेकिन अकाली दल ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वैसे तो अकाली दल हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है लेकिन अब बदलती हुई परिस्थितियों को देखते हुए अकाली दल अपनी रणनीति भी बदल सकता है।

Akali Dal 2 हरियाणा में चुनाव लड़ने को लेकर प्रकाश सिंह बादल का बयान, कोर कमेटी करेगी अंतिम फैसला

इस बारे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि इस पर अंतिम फैसला शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी को करना है। उन्होंने कहा कि मेरा अपना मत है कि लंबे समय से वो बीजेपी के साथ हैं, अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर वर्तमान बीजेपी नेताओं से उनके ताल्लुकात हैं। उन्होंने कहा कि वो अपनी राय दे सकते हैं लेकिन चुनाव लड़ने पर अंतिम फैसला कोर कमेटी का होगा।

यह भी पढ़ें : हुड्डा ने पैतृक गांव पहुंचकर शुरू किया चुनाव प्रचार, लोगों से मांगा आशीर्वाद

---PTC NEWS---

Related Post