नड्डा की तारीफ, केरल और बंगाल को चेतावनी, जानें बिहार जीत पर क्या-क्या बोले पीएम मोदी?

By  Arvind Kumar November 12th 2020 09:06 AM -- Updated: November 12th 2020 09:15 AM

नई दिल्लीबिहार विधान सभा चुनाव एवं अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में बीजेपी की भव्य विजय के अवसर पर आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जमकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री ने कहा, ''इन चुनाव परिणामों में भाजपा और NDA को अपार जनसमर्थन मिला है। इसके लिए भाजपा, NDA के कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को बहुत बहुत बधाई। ये चुनावी नतीजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कुशलता और प्रभावी रणनीति का भी परिणाम है।" राष्ट्रीय अध्यक्ष की तारीफ में प्रधानमंत्री मोदी ने नारा भी लगाया, "नड्डा जी आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं।''

PM Narendra Modi नड्डा की तारीफ, केरल और बंगाल को चेतावनी, जानें बिहार जीत पर क्या-क्या बोले पीएम मोदी?

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा का विस्तार हो रहा है, इसकी वजह भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का तप, त्याग और तपस्या है। सफलता के इन क्षणों में हमें याद रखना है कि हमारा दायित्व भारत के जन-जन के प्रति है। यही हमारी परिपाटी रही है और हमारी पार्टी के विकास का मंत्र रहा है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना की दूसरी ‘लहर’ का कहर, एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले

PM Narendra Modi नड्डा की तारीफ, केरल और बंगाल को चेतावनी, जानें बिहार जीत पर क्या-क्या बोले पीएम मोदी?

नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई है। बिहार में विकास के कार्यों की जीत हुई है। मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा कि आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की जमीन कहा जाता है। वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी।

यह भी पढ़ें- पानीपत में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, सेलजा बोलीं- बरोदा की जनता ने भाजपा के चेहरे को किया बेनकाब

PM Narendra Modi नड्डा की तारीफ, केरल और बंगाल को चेतावनी, जानें बिहार जीत पर क्या-क्या बोले पीएम मोदी?

वहीं पीएम मोदी ने उन राज्यों को चेतावनी भी दी है, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है। पीएम ने कहा, 'जो लोग लोकतांत्रिक तरीकों से मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, चुनौती नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है। मैं उन सभी को आग्रह पूर्वक समझाने का प्रयास करता हूं। मुझे चेतावनी देने की जरूरत नहीं है, वो काम जनता-जर्नादन करेगी।'

Related Post