गोहाना में पीएम मोदी की रैली, कांग्रेस पर जमकर किए राजनैतिक हमले

By  Arvind Kumar October 18th 2019 01:44 PM

गोहाना। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोहाना में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आपने लोकसभा चुनाव में आपने बड़े-बड़ों का अहंकार मिट्टी में मिला दिया, जिनको भ्रम था कि जींद, रोहतक, सोनीपत तो उनके कब्जे में है उनको आपने सबक सिखाया। जिन्होंने यहां कि शान, समर्थ और संकल्पशील बिरादरी में बंटवारे का जहर घोलने का प्रयास किया, उन्हें आपने सबक सिखा दिया। सोनीपत का तो मतलब ही है किसान, जवान और पहलवान। सोनीपत की इस त्रिशक्ति को मजबूत करने के लिए भाजपा की सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर आपके सपनों को पूरा करने की भरपूर कोशिश की है। [caption id="attachment_350866" align="aligncenter" width="700"]Modi 3 गोहाना में पीएम मोदी की रैली, कांग्रेस पर जमकर किए राजनैतिक हमले[/caption] पीएम मोदी ने कहा कि हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ उठने लगी है। हम जब सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं तो कांग्रेस को दर्द होने लगता है और जब बालाकोट की बात करते हैं तो दर्द असहनीय हो जाता है। अब तो देश के लोगों को भी पता चल गया है कि उनको दर्द क्यों हो रहा है। सब जान गए हैं कि उनके जम्मू-कश्मीर पर दिए बयानों का कौन उपयोग कर रहा है। उनके बयानों से पाकिस्तान अपना केस मजबूत कर रहा है। एक तरफ दर्द है तो दूसरी तरफ हमदर्द है। ये कौनसी कैमिस्ट्री है। [caption id="attachment_350865" align="aligncenter" width="700"]Modi 1 गोहाना में पीएम मोदी की रैली, कांग्रेस पर जमकर किए राजनैतिक हमले[/caption] पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को ना तो भारत की एकता की चिंता है ना बाबा साहब अम्बेडकर के दिए संविधान की चिंता है। ऐसे लोगों की हरियाणा को भी चिंता नहीं है। ऐसे लोगों को चुन-चुन कर घर भेज दिजिए। किसान के खेत में इन्होंने भ्रष्टाचार की फसल उगाई और खेलों में घोटालों का खेल खेला। बीते पांच वर्षों में गौरव और सम्मान की खबरें युवाओं को प्रेरणा दे रही हैं। यह भी पढ़ेंकांग्रेस को वोट देना, देश के गद्दारों को वोट देना है : राजनाथ सिंह ---PTC NEWS---

Related Post