पीएम मोदी का कुरुक्षेत्र दौरा, हरियाणा को मिलेंगी करोड़ों की सौगातें

By  Arvind Kumar February 12th 2019 10:09 AM

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ शक्ति 2019 के कार्यक्रम में करीब 12 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। यहां पर प्रधानमंत्री आयुष विश्वविद्यालय के साथ-साथ प्रदेश को करोड़ों रुपए के 7 प्रोजेक्ट की सौगात देकर जाएंगे। कुरुक्षेत्र में हो रहे इस स्वच्छ शक्ति 2019 के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देशवासियों को स्वच्छता का संदेश देंगे और स्वच्छता क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे। [caption id="attachment_254943" align="aligncenter" width="893"]PM Modi स्वच्छता क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे मोदी।[/caption] वहीं इस कार्यक्रम के दौरान देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के साथ-साथ मेडिकल विश्वविद्यालय कुटेल, वॉर मैमोरियल पानीपत, एम्स अमेठी रेवाड़ी, राष्ट्रीय केंसर अस्पताल झज्जर, आयुष पीजी कालेज पंचकूला की भी सौगात दे सकते हैं। इन सभी प्रोजेक्ट का उद्घाटन कुरुक्षेत्र से ही किया जाएगा। यह भी पढ़ेंकांग्रेस पार्टी पर सीएम खट्टर का तंज, कहा- फूंके हुए कारतूस से कुछ नहीं होता

[caption id="attachment_254946" align="aligncenter" width="965"]PM Modi Tour प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देजनर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं[/caption] प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देजनर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। महिला पुलिस के 50 दुर्गा शक्ति वाहन तैनात किए गए हैं। 12 एसपी, 26 डीएसपी सहित करीब 4 हजार पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए तैनात हैं। यह भी पढ़ेंतो अपने चाचा को लीगल नोटिस भेजेंगे दुष्यंत

Related Post