पीएम मोदी 28 को करेंगे मन की बात, लोगों से मांगे सुझाव

By  Arvind Kumar March 14th 2021 05:17 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 मार्च को देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करने के लिए 'मन की बात' करेंगे। यह इस साल के 'मन की बात' का तीसरा कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री ने जनता से कार्यक्रम के लिए अपने प्रेरक विचार और सुझाव भेजने की अपील की है।

Suggestion For Mann Ki Baat पीएम मोदी 28 को करेंगे मन की बात, लोगों से मांगे सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, “28 मार्च को इस साल में तीसरी बार मन की बात होगी और यह हमें रुचिकर विषयों और प्रेरणादायक उदाहरणों को समझने और जानने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आप अपने विचार ‘नमो ऐप या माय गॉव’ पर पोस्ट करें या अपना संदेश रिकॉर्ड कर साझा कर सकते हैं।”

‘मन की बात’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने विचार साझा करने और जनता से संवाद करने से जुड़ा एक मासिक रेडियो कार्यक्रम है। इसे हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है।

Suggestion For Mann Ki Baat पीएम मोदी 28 को करेंगे मन की बात, लोगों से मांगे सुझाव

यह भी पढ़ें- एक अप्रैल से गेहूं की खरीद, फसल का 48 घंटे में मंडी से उठान न होने पर लगेगा जुर्माना 

यह भी पढ़ें- हिमाचल में 4 नगर निगमों के चुनावों का बजा बिगुल, 7 अप्रैल को मतदान के बाद परिणाम भी

Related Post