बिश्केक के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगे पीएम मोदी

By  Arvind Kumar June 12th 2019 04:19 PM -- Updated: June 12th 2019 04:21 PM

नई दिल्ली। किर्गिस्तान के बिश्केक में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे प्रधानमंत्री मोदी अब पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री का विमान अब ओमान, ईरान और मध्य एशिया के लम्बे रास्ते से होकर जाएगा।

Narendra Modi 2 बिश्केक के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगे पीएम मोदी

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिश्केक में 13-14 जून को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेना है। बिश्केक पहुंचने के लिए पाकिस्तान के ऊपर से गुजरने वाला हवाई क्षेत्र नजदीक था। इसी के चलते भारत ने पाकिस्तान से आग्रह किया था कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत दे।

यह भी पढ़ें : शोपियां में मारे गए दो आतंकी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

हालांकि पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान को अपने एयर स्पेस से गुजरने की सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी थी। लेकिन अब जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री इस रास्ते का प्रयोग नहीं करेंगे।

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post