पीए मोदी सुबह-सुबह पहुंचे गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब, गुरु तेग बहादुर जी को दी श्रद्धांजलि

By  Arvind Kumar December 20th 2020 10:17 AM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब गए और अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज सुबह, मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। मैं बेहद धन्य महसूस हुआ। मैं, दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह, श्री गुरु तेग बहादुर जी की दया से बहुत प्रेरित हूं।

PM Modi at Rakab Ganj Gurudwara पीए मोदी सुबह-सुबह पहुंचे गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब, गुरु तेग बहादुर जी को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने कहा, 'श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन साहस और करुणा का प्रतीक है। महान श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं और समावेशी समाज के उनके विचारों को याद करता हूं।’

PM Modi at Rakab Ganj Gurudwara पीए मोदी सुबह-सुबह पहुंचे गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब, गुरु तेग बहादुर जी को दी श्रद्धांजलि

वहीं उन्होंने कहा कि यह गुरु साहिब की विशेष कृपा है कि हमें अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर को मनाने का अवसर मिला है। उन्होंने आह्वान किया कि आइए हम इस धन्य अवसर को ऐतिहासिक तरीके से मनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपनाएं।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के विरुद्ध प्रभावी हो सकता है माउथवॉश, शोध में खुलासा

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर तहसीलदार के ड्राइवर को पद से हटाया

PM Modi at Rakab Ganj Gurudwara पीए मोदी सुबह-सुबह पहुंचे गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब, गुरु तेग बहादुर जी को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि गुरु तेगबहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा करते हुए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। उनकी शहादत हर साल शहीदी दिवस के रूप में याद की जाती है।

Related Post