पाकिस्तान पायलट अभिनंदन को कुछ करता तो यह था मोदी का प्लान

By  Arvind Kumar April 21st 2019 04:29 PM -- Updated: April 21st 2019 04:30 PM

गांधीनगर। गुजरात के पाटन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था तो उन्होंने पाकिस्तान को कहा था कि अगर पायलट को कुछ हुआ तो हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय एयरस्ट्राइक का जवाब देने आए पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का पीछा करते वक्त विंग कमांडर पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उन्हें पाकिस्तान की सेना ने पकड़ लिया था। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से विंग कमांडर को सुरक्षित लौटाने के लिए कहा था।

PM Modi Rally पीएम मोदी की रैली में मौजूद भीड़

अब पीएम मोदी ने चुनावी रैली में इस मुद्दे को उठाकर एक बार फिर से विपक्ष को हमलावर होने का मौका दे दिया है। विपक्ष पहले से ही मोदी सरकार पर शहीदों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इस बयान को लेकर विपक्षी नेता क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

यह भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा को चुनाव आयोग का नोटिस, बाबरी मस्जिद पर दिया था विवादित बयान

Related Post