जानिए कैसा होगा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, मेहमानों का कैसे होगा 'वेलकम'

By  Arvind Kumar May 29th 2019 04:44 PM

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में होने वाला पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार शाम 7 बजे होगा। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उनका मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा। कयास लगाए जा रहे थे कि यह समारोह पिछली बार के मुकाबले भव्य होगा लेकिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी के निर्देशों के मुताबिक, इस समारोह को सादगीपूर्ण और गंभीर रूप दिया जाएगा।

Narendra Modi 1 जानिए कैसा होगा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, मेहमानों का कैसे होगा 'वेलकम'

प्रधानमंत्री दरबार हॉल की जगह राष्ट्रपति भवन के बाहरी प्रांगण में शपथ लेंगे। दरबार हॉल में महज 500 लोगों का समारोह ही संभव है। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह बाहरी प्रांगण में किया जाएगा।

समारोह को लेकर ज्यादातर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक समारोह में करीब 6000 मेहमान शामिल होंगे। मेहमानों के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना और नाश्ता परोसा जाएगा।

यह भी पढ़ें : अरुण जेटली ने पत्र के जरिए पीएम मोदी से किया यह निवेदन

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post