चोर कहने वालों के दरबारियों के घर से नोटों के बंडल निकल रहे : पीएम मोदी

By  Arvind Kumar April 9th 2019 02:47 PM -- Updated: April 9th 2019 04:11 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है। मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ही वो काम है जो कांग्रेस सत्ता में आने के बाद पूरी ईमानदारी के साथ करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो कभी अपने ढकोसला पत्र में भ्रष्टाचार की बात नहीं लिखती है लेकिन सरकार में आने के बाद ये रुपये बनाने का काम करती है। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबी अधिकारी के घर से इनकम टैक्स छापे में नोटों के बंडल मिलने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले 6 महीने से चौकीदार को चोर कह रहे हैं, उनके ही दरबारियों के घर से नोटों के बंडल निकल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बने अभी 6 महीने नहीं हुए, लेकिन इनकी कलाकारी देखिए...अरबों-खरबों रुपये की लूट के सबूत मिले हैं। बड़े-बड़े लोगों के बंगलों से करोड़ों का कालाधन इधर से उधर हुआ है। यह भी पढ़ेंबीजेपी के संकल्प पत्र पर बोले Rahul Gandhi, बंद कमरे में बनाया गया है मेनिफेस्टो

Related Post