लोगों को मदद और विकास के लिए तरसाना कांग्रेस की रणनीति : पीएम मोदी

By  Arvind Kumar April 26th 2019 05:44 PM -- Updated: April 26th 2019 05:46 PM

भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ये रणनीति रही है कि लोगों को मदद के लिए, विकास के लिए तरसाया जाए। उनको सिर्फ अपने ही परिवार और वंश की चिंता होती है। दिल्ली में नामदार हैं तो मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपनी संतानों का करियर बनाने में कांग्रेस के मुख्यमंत्री लगे हुए हैं। [caption id="attachment_287952" align="aligncenter" width="720"]PM Modi Rally पीएम मोदी की रैली में मौजूद भीड़[/caption] पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने कदम-कदम पर उनकी सोच को कम बताने की कोशिश की है। लेकिन जनता के विश्वास के कारण ये चौकीदार अपने उसूलों पर अडिग है और दिन रात जितनी हो सके उतनी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव सामान्य नहीं है। कौन सांसद या प्रधानमंत्री हो ये सिर्फ इसका चुनाव नहीं है। ये सुखी, सुरक्षित भारत बनाने का चुनाव है। आपके बच्चों का भविष्य क्या हो, इसकी गारंटी लेने का चुनाव है। ये दुनिया में भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाने का चुनाव है। यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से भरा पर्चा, एनडीए के दिग्गज नेता रहे मौजूद

Related Post