17 सितंबर को एससीओ शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

By  Arvind Kumar September 15th 2021 03:11 PM -- Updated: September 15th 2021 03:13 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन तजाकिस्तान ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में वर्चुअल ढंग से आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमामोली रहमान करेंगे।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो लिंक के माध्यम से करेंगे और सम्मेलन में मुख्य सत्र को संबोधित करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर दुशान्बे में उपस्थित रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

 

 

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार हरियाणा की आर्थिक स्थिति करवाना चाहती है खराब: धनखड़

यह भी पढ़ें- डिपो होल्डर को रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने सुनाई सजा, लगाया जुर्माना

बता दें कि पहली बार एससीओ शिखर सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। भारत पूर्ण सदस्य के रूप में चौथी बार इस सम्मेलन में भाग लेगा।

एससीओ की बीसवी वर्षगांठ के मौके पर इस सम्मेलन में संगठन की दो दशक की उपलब्धियों एवं गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी तथा भविष्य में सहयोग के आयामों पर विचार किया जाएगा। क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Related Post