पीएम मोदी ने 'मन की बात' में मनोहर सरकार को दी शाबाशी, इस योजना को सराहा

By  Arvind Kumar July 28th 2019 02:44 PM

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने अपनी मन की बात में मनोहर सरकार को शाबाशी दी है। हरियाणा में चल रहे जल संरक्षण अभियान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कम पानी की फसलों को बढ़ावा देने की पहल की है जो काबिले तारीफ है। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इसके लिए वो प्रधानमन्त्री का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आप के शब्द हमे इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरणा व ऊर्जा देंगे।

CM Manohar Lal 1 पीएम मोदी ने 'मन की बात' में मनोहर सरकार को दी शाबाशी, इस योजना को सराहा

प्रधानमंत्री की ओर से तारीफ पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने किसानों को इस बारे में अपील की थी। प्रदेश में पिछले कुछ सालों में पानी 50 फुट से 150 फुट नीचे चला गया है। हमने किसानों को कहा था कि धान की जगह अन्य फसल लगाई जाए क्योंकि एक किलो धान लगाने के लिये 5 हजार लीटर पानी लगता है। भविष्य में यही सहायता करेगा।

यह भी पढ़ेंजेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- 75 प्लस का लक्ष्य होगा पूरा

वहीं आज दिल्ली में मनोहर लाल ने हरयाणा भवन में पत्रकार कक्ष का उद्घाटन भी किआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है और उनकी सहायता के लिए तैयार है।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post