विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व अर्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

By  Arvind Kumar October 6th 2019 10:31 AM

सिरसा। आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाने के लिए तथा आमजन को निर्भिक होकर मतदान करवाने के उद्देश्य से पुलिस व अर्ध सैनिक बल प्रदेश के विभिन्न शहरों में फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। सिरसा शहर में भी जिला पुलिस के जवानों ने अर्ध सैनिक बलों के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी ने किया। फ्लैग मार्च में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनदीप सिंह व सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर एसके अहलावत सहित सैंकड़ों पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों ने भाग लिया।

Flag March 2 विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व अर्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

यह फ्लैग मार्च शहर थाना से शुरू होकर सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, सूरतगढ़िया चौक, परशुराम चौक, बेगू रोड, हिसार रोड, हिसारिया बाजार, डबवाली रोड, जनता भवन रोड सहित अनेक स्थानों से होकर निकला। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से आह्वान किया कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में निर्भिक होकर मतदान करें।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में 5 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के कई स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार

---PTC NEWS---

Related Post