स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार, खास बातचीत में बोले डीजीपी

By  Arvind Kumar May 4th 2019 05:38 PM -- Updated: May 4th 2019 05:42 PM

चंडीगढ़। हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए 12 मई को मतदान होना है। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग और बिना पक्षपात के संपन्न करने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह तैयार है। पीटीसी न्यूज संवाददाता वैशाली चौधरी से खास बातचीत में हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने यह दावा किया। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि अभी से ही पुलिस सक्रिय भूमिका में है। जिसका नतीजा है कि पिछले एक महीने के अंदर 1 हजार से ज्यादा भगोड़ों और उद्घोषित अपराधियों को पकड़ा है।

वहीं पुलिस ने इस दरमियान 500 से ज्यादा अवैध हथियार भी पकड़े गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 20 करोड़ की धनराशि और शराब इत्यादी सामग्री पकड़ी है।

haryana-dgp 'चुनावों के लिए 61 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।'

डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि चुनावों के लिए 61 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं केंद्रीय पुलिस बलों की 65 कंपनियां भी जल्द ही हरियाणा पहुंचेंगे, जिन्हें संवेदनशील बूथों पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुलिस कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ें : …जब थाने में ही शुरू हो गया मुशायरा, आरोपी संग जाम छलकाते नजर आए पुलिसकर्मी

Related Post