जेजेपी ने फूंका सीएम खट्टर का पुतला, इस एक्ट को वापस लेने की मांग

By  Arvind Kumar September 9th 2019 12:07 PM -- Updated: September 9th 2019 12:09 PM

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) प्रदेश सरकार पर लोगों को परेशान करने और बेरोजगारी बढ़ाने के आरोप लगाते हुए जननायक जनता पार्टी ने सोमवार को बहादुरगढ़ में प्रदर्शन किया। बहादुरगढ़ के बस अड्डे पर जजपा के हलका अध्यक्ष की अगुवाई में लोगों ने प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला भी जलाया है।

JJP Protest 1 जेजेपी ने फूंका सीएम खट्टर का पुतला, इस एक्ट को वापस लेने की मांग

प्रर्दशनकारियों ने सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा करने और चालान के नाम पर लोगों को परेशान करने के आरोप लगाये हैं। जजपा के हलका अध्यक्ष संजय कबलाना ने कहा कि बिजली विभाग में 80 एसडीओ की भर्ती की गई थी लेकिन 80 में 78 युवा बाहर के प्रदेश के हैं और हरियाणा के सिर्फ 2 युवाओं को एसडीओ के पद पर भर्ती किया गया।

JJP Protest 3 जेजेपी ने फूंका सीएम खट्टर का पुतला, इस एक्ट को वापस लेने की मांग

जेजेपी नेता ने कहा कि किसान के ट्रैक्टर का 59 हजार रुपए चालान किया गया जिससे वो काफी परेशान है। संजय दलाल ने कहा कि मोटरसाईकिल के 20 से 25 हजार रुपए तक चालान किए रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के नाम पर लोगों में दहशत का माहौल बनाया गया है। उन्होंने सरकार से नया मोटर व्हीकल एक्ट वापस लेने की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें : हुड्डा का तंज, बोले- 90 सीटों में से 110 को हासिल करने का दावा भी कर सकती है बीजेपी

---PTC NEWS---

Related Post