किश्तवाड़ में संदिग्ध आतंकी हमले में पीएसओ की मौत के बाद RSS नेता ने भी तोड़ा दम

By  Arvind Kumar April 9th 2019 03:37 PM -- Updated: April 9th 2019 05:31 PM

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने मुख्य अस्पताल के बाहर एक मेडिकल असिस्टेंट और उसके पीएसओ पर गोलियां चला दीं। हमले में पीएसओ की मौत के बाद मेडिकल ऑफिसर ने भी दम तोड़ लिया है। [caption id="attachment_280590" align="aligncenter" width="700"]Terrorist Attack संदिग्ध आतंकियों की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान छेड़ रखा है[/caption] मेडिकल असिस्टेंट के ताल्लुकात आरएसएस से बताए जा रहे हैं। बताया ये जा रहा है कि 1 नवंबर 2018 को जिन परिहार बंधुओं की हत्या की गई थी, ये मेडिकल ऑफिसर चंद्रकांत उनका बेहद करीबी था। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी है। यह भी पढ़ें : शाही इमाम बुखारी लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का नहीं करेंगे सपोर्ट

Related Post