ड्रग्स केस में फंसे मजीठिया को HC से बड़ा झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

By  Vinod Kumar January 24th 2022 06:16 PM -- Updated: January 24th 2022 06:44 PM

Bikramjit Singh Majithia drugs case: ड्रग्स केस में फंसे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को बड़ा झटका लगा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के इस फैसले से मजीठिया के पंजाब विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने को लेकर तलवार लटक गई है।

पंजाब चुनाव के लिए नामांकन कल से शुरू हो रहे हैं। नामांकन की प्रक्रिया 1 फरवरी तक चलेगी। बिना जमानत के मजीठिया मिले तो पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। ऐसे में उनके लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। हालांकि मजीठिया के वकीलों ने हाईकोर्ट से नामांकन भरने और सुप्रीम कोर्ट तक जाने के लिए मोहलत मांगी है। इस पर कोर्ट के विस्तृत ऑर्डर आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

ड्रग्स केस में मजीठिया पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें कहा गया कि कनाडा के रहने वाले ड्रग तस्कर सतप्रीत सत्ता मजीठिया की अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित सरकारी कोठी में भी ठहरते रहे। हालांकि अकाली दल इसे राजनीतिक बदलाखोरी की कार्रवाई करार देता रहा।

सुखबीर बादल ने डीजीपी सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि पूरी साजिश रचकर मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मजीठिया के खिलाफ राजनीतिक रंजिश निकाली जा रही है।

बता दें कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता हैं। अकाली बीजेपी गठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इसके साथ ही अमृतसर हल्के से 3 बार विधायक भी रह चुके हैं। अगर हाईकोर्ट उनकी जमानत रद्द करता है तो उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक जाएगी।

Related Post