राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

By  Arvind Kumar May 2nd 2019 06:03 PM -- Updated: May 2nd 2019 06:04 PM

नई दिल्ली। राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर पनपा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के जयभगवान गोयल और हिंदू महासभा के चंद्रप्रकाश कौशिक ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में राहुल को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिए जाने और मतदाता सूची से नाम हटाने की बात कही गई है।

Rahul Gandhi याचिका दायर कर राहुल को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने की मांग की गई है

गौर हो कि अदालत में यह याचिका उस समय दाखिल की गई है जब 30 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में जवाब देने के लिए कहा है। यह नोटिस उन्हें भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत के आधार पर भेजे गया है। सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता है।

यह भी पढ़ेंचुनाव प्रचार के दौरान दिखा प्रियंका गांधी का अलग अंदाज, हाथ में उठा लिया सांप

Related Post