कश्मीर पर राहुल ने स्पष्ट की अपनी स्थिति, हिंसा के लिए पाक को ठहराया जिम्मेदार

By  Arvind Kumar August 28th 2019 10:22 AM

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है और पाकिस्तान या फिर किसी अन्य देश को इस मामले में हस्तक्षेप करने नहीं दिया जाएगा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर साफ किया कि वो कई मसलों पर सरकार से असहमत हैं, लेकिन यह साफ कर देना चाहते हैं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या फिर किसी अन्य देश को हस्तक्षेप करने नहीं दिया जाएगा।

एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में हो रही हिंसा के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है। यह हिंसा इसलिए हो रही है क्योंकि पाकिस्तान की ओर से इसे भड़काया और समर्थन किया जा रहा है, जिसकी पहचान दुनियाभर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश की रही है।

यह भी पढ़ेंसरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए देगा RBI, राहुल गांधी बोले- चुराने से कुछ नहीं होगा

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन

Related Post