राफेल मामले में राहुल गांधी ने कोर्ट में दायर किया जवाब, जताया खेद

By  Arvind Kumar April 22nd 2019 12:24 PM -- Updated: April 22nd 2019 12:26 PM

नई दिल्ली। राफेल मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उत्तेजना में ऐसा बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें खेद है।

राहुल ने राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि चौकीदार चोर है। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के इस बयान पर कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी। इस अवमानना संबंधी याचिका पर कोर्ट ने राहुल गांधी को 15 अप्रैल को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का कहा था।

यह भी पढ़ेंदिल्ली के चुनावी मैदान में कांग्रेस ने उतारे 6 उम्मीदवार, जारी की लिस्ट

Related Post