तो अपने इस कदम से देश में गरीबी मिटाएंगे राहुल गांधी

By  Arvind Kumar March 25th 2019 04:50 PM

नई दिल्ली। 'गरीबी हटाओ देश बचाओ' 1971 के आम चुनाव में इंदिरा गांधी का प्रमुख नारा था। बाद में उनके बेटे राजीव गांधी ने भी इस नारे का उपयोग किया और अब राहुल गांधी भी इसी से मिलते जुलते नारे का प्रयोग कर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

Rahul Gandhi नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 फीसदी गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिस परिवार की आमदनी 12 हजार रुपए महीना से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

आपको बता दें कि बीते दिनों हुई रैलियों में भी राहुल गांधी इस योजना का जिक्र कर चुक हैं। राहुल गांधी का कहना है कि इस योजना के जरिए वो देश के करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालेंगे।

यह भी पढ़ेंबीजेपी मंत्री के बेटे कांग्रेस में शामिल, लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव ?

Related Post