22 तक बढ़ाई गई राहुल गांधी के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की तारीख

By  Arvind Kumar April 20th 2019 02:10 PM -- Updated: April 20th 2019 02:11 PM

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पर आपत्ति जताने के बाद अमेठी के रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की तारीख 22 अप्रैल तक बढ़ा दी है। दरअसल एक निर्दलीय प्रत्याशी ने राहुल की नागरिकता और डिग्री पर सवाल उठाया है और उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है। निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल कौशल के वकील के मुताबिक राहुल गांधी का असली नाम राउल विंची है। साथ ही उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। उनका दावा है कि राहुल ने गलत दस्तावेज दिए हैं। साथ ही निर्वाचन अधिकारी को गुमराह किया है। यह भी पढ़ेंकांग्रेस सीटों की आंकड़ेबाजी में फंसी, हमारा मकसद सीटों का बंटवारा नहीं : सिसोदिया

Related Post