बाला साहेब के 'सैनिक' का उद्धव की 'सेना' से इस्तीफा, कही ये बड़ी बात

By  Arvind Kumar November 27th 2019 11:19 AM -- Updated: November 27th 2019 11:20 AM

मुंबई। कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने जा रहे उद्धव ठाकरे की 'सेना' से रमेश सोलंकी ने इस्तीफा दे दिया है। रमेश सोलंकी ने पार्टी के विचारधारा से भटक जाने के चलते यह कदम उठाया है। सोलंकी ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो मेरे श्री राम का नहीं है, वो मेरे किसी काम का नहीं है।

सोलंकी ने बताया कि बचपन से बाला साहेब ठाकरे के फायरब्रांड हिंदुत्व, करिश्माई व्यक्तित्व और निडर नेतृत्व से प्रभावित होने के बाद 1998 में वे शिव सैनिक बने थे। वो शिवसेना की इकाई युवासेना की आईटी सेल कोर कमेटी के मेंबर थे। इसके अलावा वह युवासेना की आईटी सेल कोर कमेटी के मुंबई सेक्रटरी और गुजरात राज्य संपर्क प्रमुख भी थे।

यह भी पढ़ें : 28 को सीएम पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे, बाद में होगा मंत्रिमंडल विस्तार

सोलंकी ने ट्वीट में कहा कि जब शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया है तो कांग्रेस का सहयोग करने की इजाजत उनका जमीर नहीं दे रहा है। क्योंकि वे आधे-अधूरे मन से कोई काम नहीं करना चाहते, इसलिए वे इस्तीफा दे रहे हैं।

---PTC NEWS---

Related Post