न्यूनतम बेसिक स्कीम के विरोध को लेकर सुरजेवाला ने बीजेपी को घेरा

By  Arvind Kumar March 26th 2019 02:20 PM -- Updated: March 26th 2019 02:22 PM

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से की गई न्यूनतम बेसिक स्कीम पर एक बार फिर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पूरी तरह से गरीबी विरोधी है और वह नहीं चाहते कि देश के गरीबों की हालत में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि पीएम 10 लाख का सूट तो पहन सकते हैं, लेकिन गरीबों को फायदा पहुंचाने वाली स्कीम के साथ खड़े नहीं हो सकते।

Rahul Gandhi सुरजेवाला के मुताबिक राहुल गांधी ने ऐतिहासिक शुरुआत की है

सुरजेवाला ने कहा कि जिस दिन मोदी प्रधानमंत्री बने, उन्होंने तभी से गरीबों के खिलाफ काम करने शुरू कर दिए थे। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सबसे पहले देश के गरीबों के लिए चलाई जाने वाली योजना मनरेगा का भी विरोध किया।

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाए ये आरोप

  • 1: किसान को उचित मुआवजा देने वाले कानून को तोड़ डाला
  • 2: फूड सिक्योरिटी कानून का विरोध किया
  • 3: आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का अअधिकार देने के कानून का विरोध किया
  • 4: किसान की कर्जमाफी का विरोध किया
  • 5: सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा कि किसान को कभी भी लागत पर 50 फीसदी मुआवजा नहीं दिया जा सकता
  • 6: नोटबंदी जैसे घोटाले के माध्यम से 4 करोड़ 70 लाख लोगों की नौकरी छीन ली

    7: गब्बर सिंह टैक्स लगाकर लोगों का धंधा खत्म कर दिया

  • 8: सदन में आते ही मनरेगा का विरोध किया

सुरजेवाला के मुताबिक राहुल गांधी ने ऐतिहासिक शुरुआत की, गरीब को न्याय और यही है आय। देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को पूरे साल में 72 हज़ार रुपये मिलेंगे। ये टॉपअप स्कीम नहीं है। 5 करोड़ परिवार यानी 25 करोड़ लोगों को 72 हज़ार रुपये मिलेगा। सुरजेवाला ने बताया कि ये वीमेन सेंट्रिक है, सारे पैसे महिलाओं के खाते में जमा होंगे।

यह भी पढ़ें : चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कह और कर सकती है कांग्रेस : नीति आयोग उपाध्यक्ष

Related Post