अधिकारियों को रणजीत चौटाला की दो टूक, काम नहीं करोगे तो जाना ही होगा

By  Arvind Kumar November 17th 2019 10:56 AM

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का दावा है कि वो एक महीने में प्रदेश की बिजली व्यवस्था को सुधार देंगे। रणजीत सिंह का कहना है कि वो भले ही नरम और शालीन स्वभाव के हों लेकिन जो अधिकारी सही से काम नहीं करेगा वो उस अधिकारी को चलने नहीं देंगे। रणजीत चौटाला बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में अपने परिचित राकेश जून के यहां पहुंचे थे। एचएल सिटी पहुंचने पर रणजीत का जोरदार स्वागत भी किया गया। रणजीत सिंह ने यहां बातचीत करते हुये कहा कि किसानों को बिजली की समस्या नहीं आने दी जायेगी। बुआई के सीजन में ट्यूबवैल की बिजली बढ़ाने का काम किया जायेगा।

Ranjeet Chautala 1 अधिकारियों को रणजीत चौटाला की दो टूक, काम नहीं करोगे तो जाना ही होगा

रणजीत चौटाला ने उदाहरण देते हुये कहा कि अगर कहीं 10 घंटे बिजली आती है तो अब वहां 13 घंटे बिजली की सप्लाई दी जायेगी। रणजीत सिंह ने ये भी कहा कि अगर लाईन फाल्ट के कारण किसी दिन बिजली सप्लाई बाधित होती है तो अगले दिन उस क्षेत्र में बिजली सप्लाई का समय बढ़ाकर पिछले दिन की सप्लाई को कंपनसेट किया जायेगा। रणजीत ने कहा कि वो 19 नवम्बर को चंडीगढ़ में सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें अधिकारियों के साथ बिजली को लेकर लोगों की समस्याओं पर न केवल चर्चा होगी बल्कि उनके समाधान के आदेश अधिकारियों को तुरन्त दे दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि लाईन लॉस जैसे शब्द को ही वो खत्म कर देंगे और लोगों की बिजली मीटर तेज चलने की समस्या का समाधान भी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : विज ने थाने में मारा छापा, एसएचओ समेत कई कर्मी मिले नदारद, सस्पेंड

---PTC NEWS---

Related Post