चुनावी मोड में राव इंद्रजीत सिंह, एक ही दिन में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों का किया दौरा

By  Arvind Kumar February 5th 2019 05:06 PM -- Updated: February 5th 2019 05:08 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) लोकसभा चुवावों की सरगर्मी के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम लोक सभा सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के आधा दर्जन से ज्यादा जगहों का दौरा किया। दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर से शुरु हुए कार्यक्रमों में राव इंद्रजीत सिंह पार्टी समर्थकों और स्थानीय लोगों से मिले और लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की। गुरुग्राम से केंद्रीय राज्य मंत्री मनेठी पहुंचे जहां अनशन पर बैठे लोगों से मिलकर उनका अनशन खत्म कराया।

यह भी पढ़ें : सीएम खट्टर ने संकल्प यात्रा के तहत हरियाणा में 5 रथों को दिखाई हरी झंडी

दरअसल पिछले कई सालों से इस इलाके के लोग एम्स की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे। 1 फरवरी को आए आम बजट में रेवाड़ी इलाके में ही देश का 22वां एम्स बनाने की घोषणा की जा चुकी है।

Rao Inderjeet Singh राव इंद्रजीत ने दावा किया कि 12 फरवरी को 22वें एम्स की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रखवाएंगें।

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने दावा किया कि 12 फरवरी को 22वें एम्स की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रखवाएंगें। वहीं गुरुग्राम में अलग-अलग कार्यक्रमों में पहुचें राव इंद्रसिंह ने शहर को जल्द डिफेंस यूनिवर्सिटी मिलने की बात भी कही।

यह भी पढ़ें : अलग हो सकते हैं ‘हाथी’ और ‘चश्मा’, बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिए संकेत

Related Post