RBI ने रेपो रेट घटाया, NEFT को लेकर लिया यह बड़ा फैसला

By  Arvind Kumar August 7th 2019 04:05 PM -- Updated: August 7th 2019 04:06 PM

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट को घटाया है। अब रेपो रेट 5.75 फीसदी से घटकर 5.40 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी से घटकर 5.15 फीसदी हो गया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी रिजर्व बैंक ने कई फैसले किए हैं। [caption id="attachment_326689" align="aligncenter" width="700"]RBI 2 RBI ने रेपो रेट घटाया, NEFT को लेकर लिया यह बड़ा फैसला[/caption] रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक दिसंबर 2019 से NEFT की सेवा 24 घंटे के लिए बहाल की जाएगी। अभी NEFT की टाइमिंग सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के बीच है। इसके बहाल होने से अब उपभोक्ता 24 घंटे एनईएफटी सेवा का लाभ उठा पाएंगे। यह भी पढ़ें : सुषमा स्वराज के निधन पर हरियाणा में दो दिन का राजकीय शोक —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post