पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू, पहले ही दिन बरपा हंगामा

By  Arvind Kumar February 12th 2019 04:25 PM

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल वीपी बदनौर के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। लेकिन जैसे ही राज्यपाल वीपी बदनौर ने अपना अभिभाषण शुरू किया तो अकाली-बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। अकाली-बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया और सदन से वॉकआउट कर दिया।

gov_pb लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने राज्यपाल के अभिभाषण को पंजाबी में दिए जाने की मांग को लेकर किया हंगामा

वहीं दूसरी ओर लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने अभिभाषण को पंजाबी में दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया और बाद में इसी मुद्दे को लेकर वॉक आउट कर दिया। हालांकि इस सारे हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा और उन्होंने पंजाब सरकार की अभी तक की उपलब्धियों को गिनवाया।

आपको बता दें कि पंजाब सरकार का यह बजट सत्र 21 फरवरी तक चलेगा और आम बजट 18 फरवरी को पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਹੱਕ ‘ਚ ਦਿੱਤਾ ਧਰਨਾ, ਕਿਸਾਨਾਂ ਸਮੇਤ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਵੱਲ ਕੀਤਾ ਕੂਚ, ਦੇਖੋ ਤਸਵੀਰਾਂ

Related Post