राजस्थान सियासी संकट: सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद से हटाया गया

By  Arvind Kumar July 14th 2020 01:46 PM -- Updated: July 14th 2020 01:53 PM

नई दिल्ली। राजस्थान की सियासत से इस समय बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस पार्टी ने बगावत पर उतर चुके सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है। इसकी घोषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की। इससे पहले तय किया गया था कि आलाकमान अब सचिन पायलट से बात नहीं करेगा।

Sachin Pilot removed as Deputy Chief Minister

सचिन पायलट व उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव कांग्रेस विधायक दल की बैठक में रखा गया था। सभी विधायकों ने हाथ खड़े कर इसका समर्थन किया, जिसके बाद पायलट को उप मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया।

वहीं सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी हटाया गया है। गोविंद सिंह राजस्थान के नए प्रदेशाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्री पद से हटाया गया है।

---PTC NEWS---

Related Post