up assembly election: यूपी में सपा ने मेनिफेस्टों में किया हर बाइक चालक को फ्री पेट्रोल, बुजुर्गों को 18 हजार पेंशन देने का वादा

By  Vinod Kumar February 8th 2022 04:59 PM -- Updated: February 8th 2022 05:32 PM

up assembly election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को 'सत्य वचन और अटूट वादे' के नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।सपा के चुनावी घोषणा पत्र में सभी बाइक चालकों को हर महीने एक लीटर, ऑटो चालकों को हर महीने तीन लीटर पेट्रोल और मुफ्त सीएनजी देने का वादा किया गया है।

घोषणा पत्र के वादे

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘सत्या वचन, अटूट वादा’ के साथ हम 2022 के घोषणापत्र के रूप में हम लोगों के पास जा रहे हैं। घोषणापत्र के मुताबिक अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट मनरेगा की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके साथ महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण दिया जाएगा। यूपी में सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है। आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की भी बात कही है।

सभी फसलों पर मिलेगी एमएसपी

अखिलेश यादव ने कहा कि सभी फसलों के लिए MSP प्रदान की जाएगी। गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान किया जाएगा। इसके साथ सभी किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज़ मुक्त बनाया जाएगा। सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज़ मुफ्त ऋण दिया जाएगा। समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बनी तो गांवों और शहरों को सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी देकर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

केजी से पीजी तक लड़िकियों को मुफ्त शिक्षा

सपा अध्यक्ष ने कहा कि लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। यूपी को 2027 तक शत प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। हर मंडल में एक सैनिक स्कूल बनाने की बात कही गई है। वहीं, प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए हर जिले में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे, 12वीं पास सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा।

18 मंडलों में सुपर स्पेसिएलिटी अस्पताल

प्रदेश में मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का वादा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सभी 18 मंडलों में सुपर स्पेसिएलिटी अस्पताल बनेंगे, इनमें पांच सुपर स्पेसिएलिटी अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे। अखिलेश यादव ने हर बीपीएल परिवार को साल में दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की।

Related Post