सर्बजीत की बहन दलबीर कौर बीजेपी के टिकट पर सिरसा से लड़ सकती हैं चुनाव

By  Arvind Kumar March 27th 2019 10:23 AM -- Updated: March 27th 2019 11:07 AM

चंडीगढ़। पाकिस्तान जाकर अपने छोटे भाई सर्बजीत सिंह की रिहाई के लिए लंबा संघर्ष करने वाली दलबीर कौर सिरसा से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। दलबीर ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला से हाल ही में मुलाकात की है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो सिरसा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।

dalbir_kaur_sarabjit दलबीर कौर ने अपने भाई सर्बजीत सिंह के लिए पाकिस्तान जाकर लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है

इस बारे में पीटीसी न्यूज की संवाददाता वैशाली ने दलबीर कौर से फोन पर बातचीत की। जिसमें उन्होंने माना कि अगर भाजपा उन्हें कोई अच्छा अवसर देती है तो वो जरूर उस पर विचार करेंगी।

हालांकि दलबीर कौर पंजाब के तरनतारन जिले के गांव भीखीविंड की रहने वाली हैं, लेकिन सिरसा में उनका आना जाना लगा रहता है। सिरसा में सिख आबादी भी काफी है। ऐसे में इस लोकसभा सीट से बीजेपी दलबीर कौर को चुनावी मैदान में उतार सकती है। आपको बता दें कि दलबीर वर्ष 2016 में भाजपा में शामिल हुई थीं और तभी से भाजपा और संघ के नेताओं के संपर्क में है।

यह भी पढ़ेंबीजेपी ने बेंगलुरु दक्षिण सीट से इस युवा पर खेला दांव, टिकट मिलने पर ऐसा था रिएक्शन

Related Post